India-Canada Row | भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कनाडा को फिर चेताया, कहा- अपने देश में कट्टरपंथ और पूजा स्थलों पर होने वाले हमले रोकें

By रेनू तिवारी | Nov 14, 2023

भारत ने कनाडा को हिंसा भड़काने, पूजा स्थलों और नस्लीय अल्पसंख्यकों पर हमलों को रोकने और घृणा अपराधों और भाषणों को संबोधित करने के लिए "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग" को रोकने के लिए अपने ढांचे को मजबूत करने की सिफारिश की है। भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव केएस मोहम्मद हुसैन ने पिछले सप्ताह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सिफारिशें सामने रखीं।

 

इसे भी पढ़ें: भारत में Hotel Industries को नया रूप देने वाले Oberoi Group के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का निधन


भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि मानव तस्करी से निपटने के लिए भारत अपनी राष्ट्रीय रिपोर्ट पेश करने के लिए कनाडा के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत और धन्यवाद करता है। उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय आवास रणनीति अधिनियम, 2019 सुलभ कनाडा अधिनियम और मानव तस्करी से निपटने के लिए राष्ट्रीय रणनीति 2019-2024 के अधिनियमन पर ध्यान देते हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: EAM Jaishankar की London Visit लाई भारत के लिए खास उपलब्धियाँ


मोहम्मद हुसैन ने यूएनएचआरसी में कहा "रचनात्मक बातचीत की भावना में, भारत कनाडा को निम्नलिखित सिफारिशें करता है - एक, हिंसा भड़काने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने के लिए घरेलू ढांचे को और मजबूत करना और उग्रवाद को बढ़ावा देने वाले समूहों की गतिविधियों को अस्वीकार करना।

 

स्थानों पर हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने को लेकर मोहम्मद हुसैन ने यूएनएचआरसी की बैठक में कहा, धार्मिक और नस्लीय अल्पसंख्यकों की पूजा, घृणा अपराधों और घृणा भाषण को संबोधित करने के लिए विधायी और अन्य उपायों को मजबूत करना होगा। भारन ने कनाडा से "स्वदेशी समूहों से संबंधित बच्चों के खिलाफ संरचनात्मक भेदभाव" को खत्म करने और "सभी बच्चों द्वारा सेवाओं तक पहुंच में असमानताओं को दूर करने" की भी सिफारिश की।


इस बीच, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों पर कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की ताजा टिप्पणी के बाद भारत की ओर से कनाडा को यह सिफारिश की गई है। उन्होंने कनाडा में निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के अपने आरोप को दोहराया और कहा कि उनका देश "हमेशा कानून के शासन के लिए खड़ा रहेगा"।


ट्रूडो ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों के मद्देनजर 40 कनाडाई राजनयिकों को निकालने के भारत के कदम की भी आलोचना की और कहा कि यह वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है। निज्जर की हत्या को "बहुत गंभीर" बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने "इस मामले की तह तक जाने के लिए" भारत और कनाडा के दावों की जांच के लिए अमेरिका सहित सहयोगियों से संपर्क किया।


भारत और कनाडा के बीच सितंबर से ही कूटनीतिक तनाव व्याप्त है जब ट्रूडो ने जून में ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडाई प्रांत में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की "संभावित" संलिप्तता का आरोप लगाया था। निज्जर प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था और भारत में वांछित था।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: Nirmala Sitharaman, Priyanka Gandhi Vadra और Mallikarjun Kharge ने अपने भाषणों के जरिये उठाये कई महत्वपूर्ण मुद्दे

CEO ने भारत में जंक फूड की बढ़ती लत पर किया ध्यान आकर्षित, लोगों से की खाना पकाने की अपील

Air India ए320 नियो विमानों को तैनात करके अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बनाएगी बेहतर

EVM पर बयान देकर उमर ने INDIA ब्लॉक में ही करवा दिया दो फाड़, कांग्रेस ने किया पलटवार तो ममता के भतीजे ने दिखाया आईना