By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019
नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के अगले सप्ताह बैठक करने की संभावना है। इस दौरान वह व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ी: व्हाइट हाउस सलाहकार
सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) की टीम के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने की संभावना है। जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के बाद व्यापारिक मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच पहली बैठक होगी।