By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2022
नयी दिल्ली। भारत और कई अन्य देशों ने बुधवार को काबुल में ‘‘सच्चे मायनों में समावेशी’’ सरकार बनाने तथा अफगानिस्तान की सरजमीं से आतंकवाद खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति पर मॉस्को प्रारूप के तहत विचार विमर्श के दौरान यह टिप्पणी की।
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वार्ता के मॉस्को प्रारूप के तहत हुई चौथी बैठक में रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान की संपत्ति की कुर्की को पूरी तरह से हटाने की मांग की। रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और तुर्किये के प्रतिनिधि भी अतिथि के तौर पर बैठक में शामिल हुए।