पेटीएम फाउंडर बोले- भारत कई देशों के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बौना बना देगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2021

नयी दिल्ली। पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई लोग भारत के अवसर को कम आंक सकते हैं लेकिन यह देश एक ऐसा मौका दे रहा है जो कई दूसरे देशों के स्टार्टअप परिदृश्य को बौना साबित कर देगा।

इसे भी पढ़ें: Falguni Nayar: 50 साल की उम्र में बिना किसी अनुभव के साथ शुरू किया Nykaa, आज बनीं दुनिया की सबसे अमीर महिला

शर्मा ने ब्लूमबर्ग इंडिया इकोनॉमिक फोरम में कहा कि भारतवृद्धि के लिहाज से एक बड़ा अवसर पेश कर रहा है और भारतीय टेक स्टार्टअप कंपनियों के मूल्यांकन में वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अमेरिका, चीन या इंडोनेशिया सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में हुई किसी भी परिघटना पर ध्यान दें, तो भारत एक ऐसा अवसर है जो कई दूसरे देशों के प्रौद्योगिकी या स्टार्टअप इकोसिस्टम को बौना बना देगा... भारतीय कंपनियां देश के महत्वपूर्ण बाजारों पर कब्जा करने के लिए सक्षम होने के बाद निश्चित रूप से इस देश से आगे बढ़ जाएंगी।’’ शर्मा ने कहा कि भारत अभूतपूर्व प्रतिभा, अवसर, किफायत और बड़े फलक वाला देश है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत