Loksabha Election 2024 से पहले INDIA गठबंधन की जल्द होने वाली है बैठक, सीट को लेकर होनी है चर्चा

By रितिका कमठान | Dec 10, 2023

लोकसभा चुनाव में काफी कम समय शेष रह गया है। इस चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने अगली बैठक करने का फैसला किया है। इंडिया गठबंधन की अगली बैठक को लेकर जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार विपक्षी दलों की बैठक आगामी 10 दिनों में आयोजित की जा सकती है। इस बैठक में उस नेता के चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है को मोदी को टक्कर देगा। इस पक्षोपेक्ष के बीच विभिन्न पार्टियां अपने नेताओं को लेकर दावे ठोंक रही है।

 

इस अहम मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर जल्द ही विपक्षी दलों की बैठक हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि बैठक का आयोजन दिल्ली में होगा, जबां विपक्षी पार्टियों के सभी प्रमुख नेता पहुचेंगे। इस बैठक में ही सभी नेता सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा करने वाले है।

 

गौरतलब है कि तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली है। इस हार के बाद कांग्रेस पार्टी काफी मुश्किलों में आ चुकी है। वही आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस को सीट शेयरिंग में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दे की हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सट्टा गवाई है। इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जिसे वह बचाने में सफल नहीं हुई। वही मध्य प्रदेश में भी सत्ता हासिल करने में कांग्रेस विफल रही है।

 

बता दे की इंडिया गठबंधन की बैठक बीते सप्ताह होनी थी लेकिन पांच राज्यों में आए विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद इस बैठक को डाला गया था। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार किया था। संभावित नेताओं ने बैठक में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इस बैठक को रद्द कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Shardiya Navratri: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण के केंद्र होते हैं बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल

Yes Milord: SC ने करवाया मजदूर के बेटे का IIT में एडमिशन, बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट ने क्यों कहा- नहीं माना तो अफसरों को जेल भेज देंगे

World Teachers Day 2024: शिक्षक दुनिया को बेहतर बनाने में सहायता करें

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट, 188 वर्षीय व्यक्ति बेंगलुरु की गुफा में मिला, जानें इसके पीछे की सच्चाई