IND w vs SA w: शेफाली वर्मा ने एनाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा, बनीं महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाज

By Kusum | Jun 28, 2024

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने जोरदारा पारी खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दोहरा शतक लगाया। वो भारत की तरफ से ऐसा करने वाली मिलाती राज के बाद दूसरी क्रिकेटर तो बनीं साथ ही साथ ही साथ महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं। शेफाली ने अपनी पारी के दम पर एनाबेल सदरलैंड की रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने इसी साल ये कमाल किया था। 


शेफाली ने एनाबेल का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

साउथ अफ्रीका के खिालफ शेफाली वर्मा ने अपना दोहरा शतक 194 गेंदों में पूरा किया। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं। शेफाली ने पहली पारी में 197 गेंदों पर 205 रन बनाए औऱ इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 23 चौके भी निकले। शेफाली ने 194 गेंदों पर 200 रन बनाकर एनाबले सदरलैंड को पछाड़ दिया है। एनाबेल ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 256 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। वहीं शेफाली भारत की तरफ से भी महला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाजी भी बन गईं। 

 

महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक

194 गेंदें- शेफाली वर्मा vs साउथ अफ्रीका, 2024

256 गेंदें- एनाबेल सदरलैंड vs साउथ अफ्रीका, 2024

313 गेंदें- करेन रोल्टन vs इंग्लैंड, 2001

345 गेंदें- मिशेल गोस्जको vs इंग्लैंड, 2001

374 गेंदें- एलिस पेरी vs इंग्लैंड, 2017 

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण रिपोर्ट के खिलाफ याचिकाओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आवश्यक पक्ष: उच्च न्यायालय

‘उच्छृंखल छात्र नेता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: Uma Bharti

भाजपा उम्मीदवार आशीष जनता के सेवक नहीं, उन्होंने 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये: Chief Minister Sukhu

UN के एक समूह ने Imran Khan को रिहा करने की मांग की, पाक सरकार ने इसे ‘आतंरिक मुद्दा’ बताया