IND-W vs AUS-W: ऋचा घोष की बेहतरीन फील्डिंग, बेथ मूनी को किया अनोखे अंदाज में किया रन आउट- Video

By Kusum | Dec 23, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  मैच के तीसरे दिन ऋचा घोष की बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने गेम अवेयरनेस का परिचय देते हुए बेथ मूनी को रन आउट किया। 


बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का पहला विकेट बेथ मूनी के रूप में गिरा। मूनी ने फोएबे के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी कर ली थी। दोनों बेहतरीन फॉर्म में चल रही थी लेकिन ऋचा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ने का काम किया है। 


12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेथ मूनी ने आगे बढ़कर सिर्फ डिफेंस किया। गेंदबाज समेत विकेट कीपर और अन्य भारतीय प्लेयर्स ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन शॉर्ट लेग पर खड़ी ऋचा ने बेहतरीन ढंग से बिनी समय गंवाए गेंद को सीधा विकेट पर थ्रो किया और गेंद स्टंप पर जाकर लगी। इस तरह भारत को पहली सफलता मिली। 


ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली बार में सिर्फ 219 रन ही बना पाई। पूरी टीम पहले दिन ही ऑलआउट हो गई थी। पूजा वस्त्राकर ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जबकि स्नेहा राणा ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए। 


भारत ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए। इस दौरान स्मृति मंधाना 74 रन, ऋचा घोष 52 रन, जेमिमा रोड्रिगेज 73 रन और दीप्ती शर्मा 78 रन बनाने में कामयाब रहीं। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी