By Kusum | Dec 28, 2023
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की महिला एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना बीमारी होने के कारण नहीं खेल रही है। बायें हाथ की स्पिनर साइका इशाक वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है।
वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय महिला टीम अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। उसने नवी मुंबई में इंग्लैंड को एकमात्र टेस्ट में रिकॉर्ड 347 रन से हराने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे।
साइक इशाक का वनडे डेब्यू
साइका इशाक को डेब्यू का मौका मिला है। दीप्ति शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। साइका भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे डेब्यू करने वाली 140वीं खिलाड़ी बनीं। इससे पहले उन्होंने इसी महीने की 6 तारीख को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था।