IND w vs AUS W: स्नेह राणा ने हवा में उड़कर लपका कैच, वीडियो हो रहा वायरल

By Kusum | Dec 28, 2023

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्नेह राणा की तरफ से बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने हवा में उछलकर शानदार कैच लपका है। 


दरअसल, स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को पहले ओवर में पवेलियन भेज दिया। उन्होंने हवा में उछलकर मेहमान टीम की कप्तान का कैच पकड़ा। रेणुका सिंह ने एलिसा हीली को गेंद डाली जिस पर हीली ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन स्नेह ने उनकी कोशिश को पूरा नहीं होने दिया। स्नेह का ये कैच लपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस कैच को कैच ऑफ द ईयर करार दे रहे हैं। 


283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने की। रेणुका सिंह ने भारत के लिए पहले ही ओवर में विकेट दिलाई, उन्होंने मेहमान टी की कप्तान को डक आउट किया। 

 

वहीं भारतीय पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स (82 रन) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 62) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 49 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर और जार्जिया वारेहैम ने दो दो विकेट झटके। डार्सी ब्राउान, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने एक एक विकेट प्राप्त किये।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी