INDw vs AUSw: दूसरे वनडे में हुआ भयानक हादसा, दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर लौटी स्नेह राणा

By Kusum | Dec 30, 2023

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान पूजा वस्त्राकर के साथ एक भयानक टक्कर के बाद स्नेह राणा को मैदान से बाहर जाना पड़ा। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्नेह राणा को दर्द से कराहते हुए अपना सिर पर आइस पैक लगाकर बाहर जाते हुए देखा गया। 


दरअसल, दोनों के बीच किसी ने कॉल नहीं लेने के कारण ये टक्कर हुई। बाद में राणा को जमीन पर लेटे हुए देखा गया और मैदान से बाहर जाने से पहले डॉक्टरों ने उनकी देखभाल की। ये हादसा 24 ओवर कि पांचवी गेंद पर हुआ। 


बेथ मूनी ने चौका लगाने से पहले डेब्यूटेंट श्रेयंका पाटिल तीन गेंदों पर दो रन बनाकर शुरुआत की। फिर पांचवीं डिलीवरी पर, मूनी ने बैकवर्ड पॉइंट के बीच एक गेंद को कट किया। दुर्भाग्य से स्नेह राणा और पूजा के बीच इस दौरान जबरदस्त टक्कर हुई और स्पिन ऑलराउंडर के लिए स्ट्रेचर लाना पड़ा। वह लगभग आधे मिनट तक जमीन पर गिरी हुई थी। लेकिन राणा चलने में सक्षम थी और वह सिर पर आइस पैक लगाकर दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर लौटी। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी