By Kusum | Dec 28, 2023
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स (82 रन) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 62) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं जेमिमा और पूजा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 49 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर और जार्जिया वारेहैम ने दो दो विकेट झटके। डार्सी ब्राउान, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने एक एक विकेट प्राप्त किये।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेट कीपर यास्तिक भाटिया अर्धशतक से चूक गई। भाटिया ने 64 गेंद पर 49 की पारी खेली। वहीं रिचा घोष ने 20 गेंद पर 21, दीप्ति शर्मा ने 28 गेंद पर 21 और अमंजोत कौर ने 36 गेंद पर 20 रनों का योगदान दिया। अंत में पूजा वस्त्राकर ने तेजी से रन बनाए और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शुट्ट और अलाना किंग ने एक विकेट लिया।