By अनुराग गुप्ता | Jun 15, 2022
नयी दिल्ली। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को 48 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को 131 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबलों गंवा दिए थे। जिसके बाद उम्मादें जताई जा रही थी कि जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को टीम में जगह मिल सकती है लेकिन विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में उन्हें शामिल नहीं किया गया।
कब मिलेगा डेब्यू का मौका ?
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ। हालांकि उन्हें शुरुआती तीन मुकाबलों में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है आगामी मुकाबलों में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वो टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि वो टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल में उमरान मलिक ने डेविड मिलर को काफी परेशान किया है। आपको बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल के 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उमरान मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की।
क्रिकबज के साथ बातचीत में जहीर खान ने कहा कि आईपीएल में हमने उमरान मलिक को डेविड मिलर को आउट करते हुए देखा है। इसलिए यह कुछ ऐसा है कि अच्छा मैच-अप हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको अतिरिक्त रफ्तार मिलती है तो एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। जहीर खान ने उमरान मलिक को प्लेइन इलेवन में शामिल किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि टीम के पास एक्स-फैक्टर होना चाहिए।
राहुल द्रविड़ ने दिए थे संकेत
राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए थे कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने उमरान मलिक के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई प्लेइन इलेवन में नहीं हो सकता। मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं।