IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया सुधारेगी अपनी गलती! साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए बड़ा बदलाव संभव

By Kusum | Nov 12, 2024

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। फिलहाल चार मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीतते-जीतते हार गई। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हरा देगी, लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने भारत से मैच छीन लिया।

वहीं दोनों टीमों  के लिए तीसरा टी20 बेहद अहम हो गया है, भारतीय टीम तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी। 

आईपीएल के हीरो अभिषेक शर्मा इंटरनेशनल लेवल पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अब तक इस सीरीज के दोनों मैचों में अभिषेक शर्मा ने निराश किया है। पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा महज 7 रन ही बना पाए थे। इसके बाद दूसरे में वह 4 रन पर आउट हो गए। हालांकि, तीसरे टी20 मैच में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें अपनी फॉर्म में लौटना होगा और खुद को साबित भी करना होगा। 

भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, तिलक वर्मा को शुरुआत जरूर अच्छी मिली है, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे हैं। साथ ही रिंकू सिंह फिनिशर के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं।  

वहीं भारतीय स्पिनरों को इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वरुण चक्रवर्थी और रवि बिश्नोई ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाज रन रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह और आवेश खान डेथ ओवर्स में रनों को रोकने में असफल हुए हैं। 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?