IND vs SA Highlights: भारत ने खत्म किया 10 साल का सूखा, दूसरी बार बनीं टी20 की चैंपियन

By Kusum | Jun 29, 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका टीम को 7 रनों से हराकर दस साल के सूखे को खत्म कर दिया है। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इससे पहले भारत ने पहली बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। 


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जबाव में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रन जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली।

 

साथ ही हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए, साथ ही अक्षर पटेल को भी एक विकेट की सफलता मिली। 

प्रमुख खबरें

धूमल को कमजोर करने के लिए जयराम ठाकुर ने हमीरपुर का विकास नहीं किया : CM, Sukhu

West Bengal: ममता के खिलाफ मानहानि मुकदमे की सुनवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित

निवेशकों का विश्वास, ब्रांड छवि बहाल करके अमरावती का पुनर्निर्माण किया जाएगा: Naidu

China ने ताइवानी नौका के चालक दल की हिरासत की कार्रवाई में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी: Taiwan