IND vs SA 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान होंगे डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा की जगह लेंगे

By Kusum | Dec 29, 2023

 भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कप्तान होंगे। दरअसल, वह चोटिल तेंबा बावुमा की जगह दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभालेंगे।

गुरुवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के बाद कहा कि, बावुमा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। बावुमा को पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में आगे नहीं खेल सके थे। उनकी गैर मौजूदगी में एल्गर ने ही कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 32 रन से जीता। शतक जमाने वाले एल्गर को 'प्लेयर आफ द मैच' भी चुना गया।

बावुमा की जगह जुबैर हमजा तीन जनवरी से केपटाउन में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे। एल्गर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। भारतीय टीम के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2021 . 22 में पहला टेस्ट हारने के बाद उनकी कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 . 1 से जीत दर्ज की थी।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?