IND vs SA 2nd Test: सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, आवेश खान को मिला मौका

By Kusum | Dec 29, 2023

भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी है। वहीं दो टेस्ट मैचों सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड में बदलाव किया है। जहां बोर्ड ने तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टेस्ट टीम के साथ जोड़ा है। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है।


सेंचुरियन टेस्ट में भारत का प्रदर्शन लचर रहा जिस कारण मुकाबला तीन ही दिन में खत्म हो गया। भारत एक पारी और 32 रन से हार गया। 


पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी बेहद खराब रही। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना था कि हार का बड़ा कारण गेंदबाजी क्षेत्र रहा है। जिस पिच पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज बेहतरीन नजर आ रहे थे वहीं भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकामयाब रहे। तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया गया है तो संभव है कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा पहले टेस्ट में नाकामयाब रहे, जिस कारण वह दूसरे टेस्ट में जगह बनाने में शायद ही चुने जाएं। 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान।


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी