World Cup 2019: कोहली बिग्रेड की विराट विजय, पाकिस्तान को 89 रनों से रौंदा

By अभिनय आकाश | Jun 17, 2019

लंदन। भारत ने विश्व कप के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से पराजित करते हुए अपने विजय क्रम को बरकरार रखा। पाकिस्तान की टीम बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर  से विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।

भारतीय समय अनुसार 11:40 मिनट पर खेल फिर से शुरु हुआ। पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला।

बारिश के कारण फिर रुका मैच, पाकिस्तान ने 35 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए। इमरान वसीम 22 रन व शादाब खान 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

विजय शंकर ने एस अहमद को 12 रन के निजी स्कोर पर किया चलता। पाकिस्तान का स्करो 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन।

शोएब मलिक को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया।

फखर जमान को कुलदीप यादव ने बनाया अपना शिकार।

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका बाबर आज़म को कुलदीप यादव ने किया चलता।

पाकिस्तान ने भारत के 336 रनों के जवाब में 23 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए।

वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर ही विजय शंकर ने इमाम उल हक को किया चलता।

केदार यादव और विजय शंकर कप्तान कोहली के आउट होने के बाद पारी को संभालते हुए भारत के स्कोर को 336 रन तक लेकर गए। जिसके बाद भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाकर पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया।

बारिश के बाद दोबारा शुरू हुए मैच में भारत को बड़ा झटका लगा और कप्तान कोहली 77 के निजी स्कोर पर मो.आमिर का शिकार बने। कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 77 रन बनाए।

भारतीय समय अनुसार 7:10 मिनट पर मैच दोबारा शुरु होगा।

46.4 ओवर में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। विराट कोहली 71 और विजय शंकर 3 रन बनाकर क्रीज पर।

भारत ने 46वें ओवर में 300 रन के स्कोर को पार कर लिया। कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं।

मैच के 45वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर मो.आमिर की गेंद पर आउट हो गए।

विराट कोहली ने पूरे किए अपने एकदिवसीय 11000 रन। 222 पारियों में कोहली ने इस आंकड़ें को छुआ।

हार्दिक पांड्या 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर 44वें ओवर में मो.आमिर का शिकार बने।

कप्तान कोहली ने अपना 51वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 51 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके जड़े।

भारत के 250 रन पूरे हुए। कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।

रोहित शर्मा ने 39वें ओवर में 140 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। रोहित 113 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 140 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने।

मैच के 35नें ओवर में भारत ने 200 रन के स्कोर को पार कर लिया। क्रीज पर कप्तान कोहली और रोहित शर्मा मौजूद।

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। ओपनिंग करने उतरे रोहित ने 85 गेंदो का सामना करते हुए अपना 24वां एकदिवसीय शतक बनाया। रोहित ने 85 गेंदो पर बनाए अपने शतक में 3 छक्के और 9 चौके जड़े।

💯

Back to back centuries for HITMAN. What a player 🇮🇳💪👏 pic.twitter.com/pOh7HVbibi

भारत का स्कोर 26वों ओवर में 150 हो गया।

वहाब रियाज की गेंद पर केएल राहुल 57 के निजी स्कोर अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए।

केएल राहुल ने शोएब मलिक की गेंद पर शानदार छ्क्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए 100 रन पूरे कर लिए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने साझेदारी का शतक जड़ दिया।

रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर अपमा अर्धशतक पूरा कर लिया। विश्व कप में रोहित ने तीसरा अर्धशतक जड़ा है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए भारत का स्कोर 50 को पार पहुंचा दिया।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी की शुरुआत की।

मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले सुपरहिट मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है। भारत-पाक के बीच होने वाले मैच की फोटो बीसीसीआई ने शेयर की है। इस विकेट पर घास कम नजर आ रही है, इससे बल्लेबाजों को फायदा होगा। भारतीय टीम अभी तक इस विश्व कप की अजेय टीम है। उसने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जबकि पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को जरूर हराया है। दोनों ही टीमों के एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। भारत को न्यूजीलैंड के साथ और पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ 1-1 अंक बांटना पड़ा।

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ