Champions Trophy 2025 को लेकर PCB ने बीसीसीआई से की डिमांड, कहा- लिखित में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा या नहीं...

By Kusum | Nov 07, 2024

पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। आईसीसी आमतौर पर तीन महीने शेड्यूल का ऐलान कर देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 से 12 नवंबर के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल का भी ऐलान हो जाएगा। ऐलान से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने बड़ा दावा किया है। वहां छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड से लिखित में जवाब मांगा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं। 


क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक पीसीबी चाहता है कि भारत लिखित में हां या न में जवाब दे। पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर दुबई में हैं और आईसीसी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। नसीर से पहले पीसीबी चैयरमैन ने शेड्यूल तय होने से पहले आईसीसी अधिकारियों से बात की थी। 


पाकिस्तान को लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। हालांकि, भारत का इ टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अभी तय नहीं है। भारतीय सरकार ने इससे पहले कभी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए कोई आधिकारिक पत्र नहीं दिया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी ऐसा नहीं करेंगे। 


पीसीबी का कहना है कि बीसीसीआई भारतीय सरकार की अनुमति लेकर लिखित में जवाब दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो आईसीसी जो शेड्यूल जारी करेगा उसमें भारत के  मैच पाकिस्तान में ही होंगे। अगर भारत हिस्सा लेने से इनकार करता है तो आईसीसी ने बैकअप प्लान तैयार किया हुआ है। वह बजट को रिवाइज करेगा लेकिन इस बारे में और जानकारी नहीं दी गई है। 


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ समय चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि, फिलहाल किसी तरह का स्टैंड नहीं लिया गया है। लेकिन जब आएगा तो तय कर लिया जाएगा। भारतीय टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। भारतीय टीम एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी। उसने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे, पिछली बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था। 

प्रमुख खबरें

Bihar: छठ पूजा पर पटना के गंगा किनारे पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम नीतीश संग किया घाटों का दौरा

Lahore में AQI पहुंचा 1900 के पार, वायु प्रदूषण पर पाकिस्तान ने भारत को ठहराया जिम्मेदार

Maha Kumbh में प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पहली बार होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट

Maha Kumbh 2025 । महाकुंभ मेला क्षेत्र में 15 दिसंबर तक इंस्टॉल होंगे सभी डेढ़ लाख टॉयलेट्स