IND vs ENG: वनडे में 106 बार भिड़े भारत और इंग्लैंड, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

By Kusum | Oct 27, 2023

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड की टीमों का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अलग रहा है। भारत ने जहां लगातार 5 मैच जीते हैं जबकि इंग्लिश टीम 5 में से महज एक ही मुकाबला जीत पाई है। 


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने पहले मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश को हराया लेकिन अगले तीन मैचों में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंकाई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 


दूसरी तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने पहले पांच मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश को मात दी थी। 


 हेड टू हेड आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अबतक 106 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने 57 जबकि इंग्लिश टीम ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। 3 मैच के परिणाम नहीं निकले और 2 मैच टाई रहे। 


वहीं घरेलू मैदान में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 वनडे मैचों में से 33 मैच अपने नाम किए थे जबकि इंग्लैंड ने 23 मैच जीते हैं। 


भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मैच खेले गए। जिनमें भारत ने 3 मैच जबकि इंग्लैंड को 4 में सफलता मिली थी। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा