इंग्लैंड के खिलाफ अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए रजत पाटीदार, किस्मत ने दिया धोखा-Video

By Kusum | Feb 02, 2024

विशाखापट्टनम में भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।  दूसरे टेस्ट का पहला दिन भले ही यशस्वी जायसवाल के नाम रहा, लेकिन इसी मुकाबले में रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। पाटीदार डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने 72 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके भी शामिल हैं। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे पाटीदार को किस्मत ने धोखा दे दिया, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। 


दरअसल, पाटीदार बेहद अजीब तरीके से बोल्ड हुए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। पाटीदार ने 72वें ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवाया। ये ओवर स्पिनर रेहान अहमद ने डाला। पाटीदार ने मिडिल स्टंप की लाइन में गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद ग्लव्स को छूकर स्टंप्स की ओर चली गई। पाटीदार ने अपने दाहिने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और गेंद विकेटों में घुस गई और बेल्स गिर गए। पाटीदार के इस तरह आउट होने पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। 


भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वे 40 रन के टीम स्कोर पर 14 रन ही बना पाए, वहीं उनके बाद शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हो गए। केएस भरत भी अपने घेरलू मैदान पर कमाल नहीं कर सके। वह महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल 27 रन, डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार 32, श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हो गए।  

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा