IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शमी को मिलेगा मौका, भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 24, 2025

IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शमी को मिलेगा मौका, भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी शुरुआत की। भारत ने पहला मैच जीता लिया था। अब दूसरा टी20 मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया मोहम्मद शमी को वापसी का मौका दे सकती है। शमी का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन वे चोट की वजह से काफी वक्त तक भारतीय टीम से बाहर रहे। 

     

शमी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। वे भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 24 विकेट झटके हैं। शमी ने 101 वनडे मैचों में 195 विकेट झटके हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी की पहले से तैयारी हो, इसके लिए टी20 के लिए भी मौका मिला। वे पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे, लेकिन दूसरे मैच के मौका दिया जा सकता है। 


अगर शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो रवि बिश्नोई को आराम दिया जा सकता है। बिश्नोई ने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर फेंके थे। इस दौरान 22 रन दिए थे। लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 विकेट झटके थे। वरुण दूसरे मुकाबले में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।      

प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी