IND vs AUS: एडिलेड पहुंचते ही बंद कमरे में फंस गए यशस्वी, रोहित-शुभमन ने लिए मजे- Video

By Kusum | Dec 03, 2024

टीम इंडिया एडिलेड पहुंच गई है। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। वहीं इससे पहले कैनबरा में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पीएम 11 के साथ अभ्यास मैच खेला और उसे जीत भी लिया। वहीं एडिलेड एयरपोर्ट पर पहुंचते ही टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे देखकर टीम के अन्य साथी उसे देखकर मदद करने की बजाय उस पर हंसने लगे। 


दरअसल, बीसीसीआई ने X पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें यशस्वी जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में जाकर शीशे के दरवाजे में फंस गए। जब शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने देखा तो दोनों ने यशस्वी की मदद करने के बजाय उनके मजे लेने शुरू कर दिए। वहीं यशस्वी के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं। इस वीडियो में टीम इंडिया के ट्रैवल डे की कुछ झलकियां देखी जा सकती हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर हैट की शॉपिंग करते हुए भी दिख जाएंगे। 


एडिलेड टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच होगा। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और इसमें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी होगी। दोनों ही पर्थ टेस्ट से दूर थे। जहां दूसरी बार पिता बनने के कारण रोहित शर्मा पहले टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए तो अभ्यास मैच के दौरान गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिस कारण वो पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए। 


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी