IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें

By Kusum | Jan 01, 2025

मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच हो चुके हैं जहां मेजबान टीम 2-1 से आगे है जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ। वहीं मेलबर्न में टीम इंडिया को मिली  हार से  WTC Final में पहुंचने की संभावनाओं का लगभग खत्म कर चुका है। वहीं अब आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नए साल का जश्न मनाते नजर आए। 


भारतीय टीम मंगलवार को सिडनी पहुंच गई जहां कोई अभ्यास नहीं हुआ। शाम के समय सभी नए साल का जश्न मनाने निकले। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का सिडनी में साथ नजर आए। उनके पीछे देवदत्त पडिक्कल भी नजर आए। 


जबकि यंग ब्रिगेड एक साथ जश्न मनाते हुए नजर आए। भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर कीं। इसमें वह नांव में नजर आ रहे थे। उनके साथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल, सिरज और हर्षित राणा भी नजर आए। ये सभी खिलाड़ी मस्ती करते नजर आए। हालांकि, इसी टीम को दो दिन बाद सिडनी में करो या मरो मुकाबला खेलना है। 


प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा