By Kusum | Dec 28, 2024
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वह लापरवाही से खेलते हुए नजर आए। जिसके बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर उन पर भड़क गए। गावस्कर ने बेवकूफाना शॉट खेलने के लिए पंत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसने ऐसे समय में अपना विकेट गंवाया जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की जरूरत थी लेकिन पंत ने स्कॉट बोलैंड को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन को कैच थमा दिया।
दरअसल, गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, बेवकूफाना, निहायत ही बेवकूफाना। वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद ये शॉट खेला। पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया। ये तो अपना विकेट गंवाना है। उन्होंने कहा कि, और वह भी तब जब टीम इन हालात में है। हालात को भी समझना चाहिए था। आप ये नहीं कह सकते कि ये आपका स्वाभाविक खेल है। ये आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। ये बेवकूफआना शॉट था। आपने टीम को निराश किया है। उन्होंने कहा कि, उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए। उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।
शनिवार को रविंद्र जडेजा औऱ पंत ने दिन की अच्छी शुरुआत की। पंत ने कुछ चौके भी लगाए लेकिन लांग लेग पर गैर जरूरी रिवर्स लैप पुल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब उन्होंने पहली बार ये शॉट खेलने का प्रयास किया तो गेंद नाभि के पास लगी और वह दर्द में दिखे। वह उठे और उन्हें समझ में नहीं आया कि पैट कमिंस ने डीप फाइन लेग और डीप थर्डमैन पर फील्डर लगा दिया है कि ताकि रिवर्स और रिवर्स लैप शॉट रोक सके। पंत ने फिर वही शॉट खेला और अतिरिक्त अछाल के कारण गेंद सीधे थर्डमैन पर फील्डर के हाथ में गई।