IND vs AUS: सिराज-हेड की तीखी नोकझोंक पर रिकी पोंटिंग ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

By Kusum | Dec 11, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था जिसे मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत लिया। इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं एडिलेड में हुए डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने ट्रेविस हेड को 140 रन पर आउट करने के बाद उन्हें तीखा सेंड-ऑफ दिया था। इस घटना पर आईसीसी ने जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट लगाया। वहीं इस मामले पर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 

इस दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा कि, इस पूरे वाकये में मुझे नहीं लगता कि किसी के मन में कोई द्वेष था। ये पूरी तरह से एक गलतफहमी का नतीजा था। उन्होंने बताया कि ट्रैविस हेड ने सिराज को आउट करने के बाद उनकी गेंद की सराहना की, लेकिन सिराज पिछली गेंद पर छक्का लगने से नराज थे। 


पोंटिंग ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे ही जोश की उम्मीद करते हैं। जब उन्हें छक्का लगे और अगली गेंद पर विकेट मिले, तो प्रतिक्रिया स्वभाविक है। ये कोई बड़ी बात नहीं थी। 


पोंटिंग ने सिराज को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जैसे ही सिराज ने हेड को सेंड-ऑफ दिया, मुझे चिंता हुई। अंपायर और मैच रेफरी इस तरह की चीजों को गंभीरता से लेते हैं। इसके अलावा एडिलेड की भीड़ ने भी सिराज को खूब बू किया। 

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh Passes Away| भारत के लिए डॉ. सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा , RSS ने जताया शोक

Mirza Ghalib Birth Anniversary: शायरी और गजल के शिखर फनकार थे मिर्ज़ा गालिब

PM Narendra Modi ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना

Manmohan Singh: आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन ने नए आर्थिक दौर को भी राह दिखाई