IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड है बेहद खराब, ऑस्ट्रेलियाई खूंखार बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान

By Kusum | Dec 03, 2024


भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  6 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। ये मैच एडिलेड में डे-नाइट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 


वहीं पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। जबकि डे-नाइट में कंगारू बल्लेबाज ज्यादा खूंखार नजर आते हैं। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम  में कई शतकवीर मौजूद हैं जिनसे भारतीय टीम को बचकर रहना होगा। 


अगर इतिहास की बात करे तों, अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान कुल 27 शतक लगे हैं। इसमें भारत की ओऱ से महज 1 ही शतक लगा है। वो भी विराट कोहली के द्वारा नंवबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया है। कोलकाता में हुए उस टेस्ट में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी। 


वहीं डे-नाइट टेस्ट के मामले में टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ही है। जिन्होंने अबतक 11 शतक लगाए हैं। कंगारू बल्लेबाजों ने अब तक पिंक बॉल टेस्ट में कुल 28 अर्धशतक बनाए हैं। इस मामले में पाकिस्तान भारत से आगे है, जिसके बल्लेबाजों ने 4 शतक जमाए हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 3-3 शतक जमा चुके हैं। तो इंग्लैंड और श्रीलंका के नाम 2-2 ही दर्ज हैं। 


मार्नस लाबुशेन के नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड


डे-नाइट टेस्ट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन टॉप पर हैं। जिन्होंने 4 शतक बनाए हैं उनके अलावा कंगारू टीम से ट्रेविस हेड ने 2 जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने 1-1 शतक लगा चुके हैं। 


इनमें से भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लाबुशेन, हेड, ख्वाजा और स्मिथ खेल रहे हैं। ऐसे में एडिलेड में होने वाला ये पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों को संभलकर खेलना होगा। दूसरी ओर कंगारू टीम के लिए विराट कोहली मुश्किल बन सकते हैं। 


प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल