IND vs AUS: भारत लौटेंगे हेड कोच गौतम गंभीर, जानें कब टीम इंडिया से फिर कब जुड़ेंगे?

By Kusum | Nov 26, 2024

पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर व्यक्तिगत कारणों से मंगलवाल को ऑस्ट्रेलिया से स्वेध लौट आएंगे। 6 दिसंबर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा उससे पहले ही गंभीर टीम इंडिया का फिर से ज्वाइन कर लेंगे।

 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, गंभीर ने हमें सूचित किया है कि वह स्वदेश लौटेंगे और दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है और बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। 


भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप कप्तान रोहित शर्मा के परामर्श से ट्रेनिंग सत्रों की देखरेख करेंगे। 


बता दें कि, रोहित 24 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि, रोहित वॉर्म-अप मैच खेल सकते हैं। 


प्रमुख खबरें

Mohini Dey ने आखिरकार AR Rahman के साथ लिंक-अप की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी, सिंगर को अपने पिता समान बताया

Tamil Nadu rain: चेन्नई में बारिश नहीं ले रही थमने का नाम, हर तरफ जल प्रलय

Guru Pradosh Vrat: नवंबर महीने के आखिरी गुरु प्रदोष व्रत कब है? जाने डेट और पूजा-विधि

Maharashtra में नई सरकार के गठन में लगेगा अभी और वक्त, इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह