By Kusum | Jan 01, 2025
मेलबर्न टेस्ट मैच की हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूप में जमकर टीम पर बिफरे हैं। भारत इस मैच में ड्रॉ की स्थिति में पहुंच गया था लेकिन आखिरी दिन के आखिरी सेशन में टीम की खराब बल्लेबाजी ने उन्हें हार का मुंह दिखा दिया। हार के बाद ड्रेसिंग रुम में जाकर गंभीर ने साफ शब्दों में कहा कि, अब बस बहुत हो गया। गंभीर ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी इंटेंट दिखा रहे हैं लेकिन टीम के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
गंभीर के मुताबिक अब ऐसा नहीं होगा। अब खिलाड़ी नेचुरल गेम नहीं बल्कि उनके हिसाब से खेलेंगे। गंभीर ने इस दौरान किसी एक खिलाड़ी का नाम ही लिया लेकिन लापरवाही से विकेट खोने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। गंभीर खास तौर से मुकाबले में गेम प्लान के हिसाब नहीं खेलने से नाराज थे। उन्होंने कहा कि नेचुरल गेम के नाम पर कई खिलाड़ी अपने हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि उन्हें परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहिए था। गंभीर ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ये साफ तौर पर कहा कि खिलाड़ी अपन तथाकथित नेचुरल गेम खेले लेकिन स्थिति के हिसाब से नहीं खेल रहे थे। उन्होंने टीम की प्लानिंग के हिसाब से काम नहीं किया। गंभीर ने ये भी कहा कि पिछले 6 महीने में उन्होंने टीम को ये फैसला करने दिया कि वह क्या चाहते हैं लेकिन अब खिलाड़ी वही करेंगे जो गंभीर चाहेंगे। जो भी उनके फैसले नहीं मानेगा वह थैंक्यू कहकर बाहर करने में देर नहीं करेंगे।
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में अब भी है। हालांकि, अब उनकी राह बहुत मुश्किल हो गई है। गंभीर ने इन्हीं हालात को देखते हुए अब सख्ती करने का फैसला कर लिया है। कई सूत्रों ने ये भी कहा है कि ड्रेसिंग रुम का माहौल आदर्श स्थिति से बहुत दूर है। टीम में काफी टेंशन है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की फॉर्म और कप्तानी सवालों के घेरे में है।