Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मिला खास मौका, बीसीसीआई ने बनाया प्लान

By Kusum | Nov 04, 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम से अभी भी फैंस बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं। इस सीरीज से पहले राहुल और जुरेल को खास मौका मिलने वाला है। दोनों खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज से पहले प्रैक्टिस के लिए अहम माना जा रहा है। 


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास का अहम मौका मिला है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे में शामिल करने का फैसला किया है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक राहुल और जुरेल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में हिस्सा लेंगे। जो 7 से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जुरेल को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर रखा गया है जबकि सरफराज खान की जगह राहुल को रखे जाने की संभावना है। राहुल का प्रदर्शन हाल ही में ठीक नहीं रहा है ऐसे में ये अनऑफिशियल टेस्ट उनके लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका हो सकता है। 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?