By Kusum | Jan 01, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ड्रॉ कराना चाहेगी। लेकिन ऋषभ पंत के गलत शॉट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ रही हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि पंत को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
मेलबर्न टेस्ट में पंत ने कई गलतियां कीं। जब टीम को संभलकर खेलने की जरूरत थी, तब उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर जोखिम भरा शॉट खेला और मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। इसके बाद भारतीय टीम 121/3 से 155 रन पर सिमट गई और मैच 184 रन से हार गई। पंत के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट को 5वें टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग 11 पर दोबारा विचार करने पर मजबूत कर दिया है।
पंत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम चर्चा में है। जुरेल ने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मेलबर्न में 80 और 68 रनों की दो अहम पारियां खेलीं। इसके साथ ही ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने 93 रन बनाए।