IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की इंजरी को लेकर स्कॉट बोलैंड ने दिया अपडेट, जानें क्या कहा?

By Kusum | Dec 28, 2024

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम की टेंशन बढ़ा दी। गेंदबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क दर्द में दिखे लेकिन गेंदबाजी जारी रखी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्कॉट बोलैंड ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दी है। बोलैंड का मानना है कि स्टार्क ठीक हैं। तीसरे मैच में स्टार्क को सफलता नहीं मिली।


मिचेल स्टार्क मेलबर्न में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान अपनी पीठ पकड़े हुए दिखे। जिसके बाद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट निक जोन्स ने उनका इलाज किया। बोलैंड ने कहा कि स्टार्क बेहतर दिख रहे हैं और अच्छी स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। स्कॉट बोलैंड ने 17 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।


स्कॉट बोलैंड ने कहा कि, वह ठीक हैं। उसकी पीठ या पसली में कहीं हल्की सी दिक्कत है। मुझे नहीं पता शायद पीछे कही हैं। लेकिन ब्रेक के बाद जब वापस आया तो 140 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए मुझे लग रहा है कि वह ठीक है। 


उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि वह जितना मजबूत है, उसे उतना कम आंका गया है। कुछ साल पहले यहां एमसीजी में उसकी अंगुली टूट गई थी और हम उसे बिल्कुल भी गेंदबाजी न करने की योजना बना रहे थे और फिर वह बाहर आया और 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्विंग गेंदबाजी की।  

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी