बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच विराट कोहली के बैग से निकला खतरनाक सामान, देखें वीडियो

By Kusum | Nov 30, 2024

मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं विराट कोहली भी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। वहीं अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के बैग से कुल्हाड़ी और तलवार निकलती हुई दिख रही है।   

बता दें कि, इसे देखकर हैरान मत हाइए, विराट कोहली के बैग से जो तलवार और कुल्हाड़ी निकली वह नकली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के बैग से कुल्हाड़ी और तलवार निकलने वाली वीडियो कोई प्रमोशनल वीडिया है जिसका फिलहाल एक ही हिस्सा रिलीज हुआ है। 

वीडियो में एक शख्स विराट कोहली से पूछना है कि आपके बैग में क्या है? इसके बाद कोहली अपने बैग सबसे पहले एक कुल्हाड़ी, फिर बेसबॉल बैट, कुछ तलवारें और सुरक्षा कवच निकलते हैं। 

पर्थ टेस्ट में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 100 रन बनाए थे। पहली पारी में कोहली 05 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, वह दोनों ही पारियों में अच्छी लय में दिखाई दिए थे। अब फैंस चाहेंगे कि कोहली पूरी सीरीज में अपनी फॉर्म बरकरार रखें।  

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी