रिंकू सिंह की नींद में अफगान खिलाड़ी ने डाला खलल, ऐसा था भारतीय युवा बल्लेबाज का रिएक्शन- Video

By Kusum | Jan 13, 2024

अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ प्रैंक किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरबाज ने फ्लाइट में रिंकू की नींद हराम कर दी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने मोहाली में खेला गया पहला मुकाबला अपने नाम किया। वहीं दूसरी मुकाबला अब रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। 


गुरबाज का प्रैंक वीडियो आईपीएल टीम केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। गुरबाज और रिंकू आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं। केकेआर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "क्लासिक भाईचारा" वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू की आंखें बंद हैं और गुरबाज उनकी नाम में उगंली डाल रहे हैं। इतने में ही रिंकू सकपका कर उठ जाते हैं, पहले तो वह सीरियस नजर आते हैं लेकिन बाद में वो मुस्कुराने लगते हैं। 


हालांकि, पहले मुकाबले में गुरबाज ने 28 गेंदों में 23 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कप्तान इब्राहिम जादरान (25) के साथ मिलकर अर्धशतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वहीं रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए। 

 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल