भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

By अभिनय आकाश | Jun 22, 2019

विश्व कप के 28वें मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीमें साउथैम्पटन में आमने-सामने है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अंक तालिका में न्यूजीलैंड दूसरे, भारत चौथे, वेस्टइंडीज सातवें और अफगानिस्तान की टीमें 10वें स्थान पर है। बता दें कि दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया 4 मैच में 3 जीत चुकी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम की नजर चौथी जीत पर होगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम 5 मैच में एक भी नहीं जीत सकी। उसे पहली जीत की तलाश है। दोनों ही टीम ने अस मैच में बदलाव किए हैं। भारत ने चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अफगानिस्तान ने नूर अली जादरान और दौलत जादरान के स्थान पर हजरतुल्लाह जाजई और अफताब आलम को मौका दिया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदिन नाइब (कप्तान), रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह 

प्रमुख खबरें

बुर्का जो उठ गया तो... यूपी उपचुनाव की डगर, अखिलेश को किस बात का है डर?

क्या दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ नहीं पा रहे गृह मंत्री? Manipur को लेकर कांग्रेस ने कसा सरकार पर तंज

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में फर्जी पहचान-पत्र के साथ छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, आखिर कैसे सालों से रह रहे थे ये लोग?

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने शुरू की तैयारी, रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक