आयकर विभाग करदाताओं के पैन, अन्य आंकड़े सेबी के साथ करेगा साझा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020

नयी दिल्ली। आयकर विभाग पैन समेत करदाताओं से जुड़ी तमाम सूचनायें बाजार नियामक सेबी के साथ साझा करेगा। इससे नियामक को शेयर बाजार में गड़बड़ी में शामिल इकाइयों के खिलाफ अपनी जांच में मदद मिलेगी। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)ने आयकर कानून की धारा 138 (1) के तहत इस संदर्भ में 10 फरवरी को आदेश जारी किया था। 

इसे भी पढ़ें: हमने बजट में रखी है पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की बुनियाद: सीतारमण

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को सूचनाएं तीन श्रेणियों... अनुरोध करने पर, स्वत: संज्ञान तथा स्वत: आधार  पर मिलेंगी। दोनों संगठन इस निर्णय को लागू करने और आंकड़ों के आदान-प्रदान, गोपनीयता को बनाये रखने तथा आंकड़ों का संरक्षण तथा उपयोग के बाद उसे समाप्त करने के संदर्भ में जल्दी ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। 

सीबीडीटी ने कहा कि स्वत: संज्ञान के तहत शेयर बाजार में गड़बडरी से संबंधित नियमों के उल्लंघन से संबद्ध जांच वाले मामलों की सूची तथा सेबी के लिये जरूरी कोई अन्य सूचना उपलब्ध कराये जाएंगे। वहीं अनुरोध के आधार पर कर विभाग पैन (स्थायी खाता संख्या) सूचना साझा करेगा। इसमें पैन बनने के लिये आवेदन या उसके बनने की तारीख, पिता या पति का नाम, फोटोग्राफ आदि शामिल हैं। इसके अलावा आयकर रिटर्न में उपलब्ध सूचना जैसे अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी), ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, आईपी एड्रेस, किसी कंपनी द्वारा भरे गये आईटीआर में उपलब्ध वित्तीय सूचना, कर आडिट रिपोर्ट आदि जैसी सूचनाएं भी साझा की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भरोसा, कहा- बजट में ठीक कदम उठाए गए

साथ ही कर विभाग इकाइयों द्वारा टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) और टीसीएस (स्रोत पर कर संग्रह) से संबद्ध लेन-देन के बारे में दी गयी जानकारी तथा अन्य जरूरी सूचनाएं सेबी के साथ साझा करेगा। आंकड़ों के स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत फार्म 61 में उपलब्ध सूचना सेबी को दी जाएगी। फार्म 61 वह व्यक्ति भरता है जिसकी आय कृषि से है और उसे अन्य स्रोत से आय प्राप्त नहीं होती है जिस पर आयकर लगता है।

प्रमुख खबरें

नोएडा एयरपोर्ट के किसानों को बड़ा तोहफा, मुआवजा दरें बढ़ीं

Bengaluru Metro Update: टीटागढ़ से पहली चालक रहित ट्रेन साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक चलने की उम्मीद

Shruti Haasan का Adivi Sesh से हुआ मनमुटाव? फिल्म Dacoit में सह-कलाकार को ज्यादा स्क्रीन महत्व दिए जाने से नराज हुई एक्ट्रेस?

अनमोलप्रीत सिंह का कारनामा, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ा