By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024
बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि उन्हें एक आयकर नोटिस मिला है, हालांकि उनके खिलाफ उस मामले का निपटारा हो चुका है। केंद्र पर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाते हुए, कनकपुरा के विधायक एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन से डर लगता है।
शिवकुमार ने कहा, “मुझे भी कल रात आयकर से एक नोटिस मिला, जबकि उस मामले का पहले ही निपटारा हो चुका है। मैं और मेरे निजी सहायक तथा बाकी सभी लोग हैरान थे।’’ शिवकुमार ने कहा, मामला अदालत में होने के बावजूद आयकर अधिकारी सभी जगहों पर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से जुड़े कई मामले हैं, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई होने की उम्मीद नहीं।
हालांकि उन्होंने मामलों का विवरण सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक से मौजूदा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ (मामले) सहित (अन्य मामलों का) उल्लेख नहीं करना चाहता, लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसी गवाह को नहीं बुलाया गया, कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया।