कर सलाहकारों की गलती से जीएसटी पोर्टल पर आंकड़ों का घालमेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

जीएसटी लागू हुए एक पखवाड़ा ही हुआ है, कुछ करदाताओं ने शिकायत की है कि जीएसटी पोर्टल पर अन्य के साथ उनके आंकड़ों का घालमेल हो रहा है। वहीं इस घालमेल के लिये आयकर विभाग ने एक साथ कई इकाइयों का पंजीकरण करने को लेकर सलाहकारों को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की मुंबई इकाई ने एक परिपत्र में कहा है कि कुछ करदाताओं ने यह शिकायत की है कि जब वे जीएसटी पोर्टल पर अपने एकाउंट का लाग-इन कर रहे हैं, वह दूसरे के एकाउंट पर चले जाते हैं और उसमें दूसरे करदाता का आंकड़ा दिखाई देता है।

 

कर विभाग ने कहा कि ये चीजें वहां हो रही हैं जहां किसी वाणिज्यिक इकाई का पंजीकरण या नामांकन एक ही कर सलाहकार द्वारा किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘यह तब होता है जब एक कर सलाहकार अपने कंप्यूटर पर विभिन्न करदाताओं के लिये कई विंडो एक साथ खोलता है। एप्लीकेशन भरते समय आंकड़ा कंप्यूटर की मेमोरी में रहता है और इस प्रकार की चीजें होती हैं।’’ सीबीईसी ने सभी कर सलाहकारों से एक बार में एक से अधिक पंजीकरण करने से मना किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘एक मामला पूरा होने के बाद कंप्यूटर से मेमोरी को हटाने के बाद दूसरी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।’'

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी