प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो के मुफ्त डाटा और कॉलिंग पेशकश को दूरसंचार क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व व्यवधान’ पैदा करने वाला करार देते हुए उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2017-18 में क्षेत्र वृद्धि के रास्ते पर लौट आएगा। आइडिया सेल्युलर के शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में जियो का नाम लिए बगैर बिड़ला ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में दूरसंचार उद्योग की सालाना आय में दो प्रतिशत की गिरावट आयी है।
कंपनी की सालाना रपट में बिड़ला ने यह बात ऐसे समय कही है जब रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश करने से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते इस पूरे उद्योग के लाभ और आय का संकुचन हुआ है। बिड़ला ने कहा, ‘‘यह ‘दूरसंचार अनिरंतरता’ का दौर है और यह मोबाइल कारोबार के मानकों को स्थायी तौर पर बदल रहा है।’’ सभी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के वित्तीय मानकों में तीव्र गिरावट देखी गई है। हालांकि बिड़ला ने कहा कि नयी कंपनी के अपनी सेवाओं के लिए शुल्क लेना शुरू करने के बाद वित्त वर्ष 2017-18 में उद्योग फिर पटरी पर लौट आएगा।