कमल हासन की फिल्म ''इंडियन 2'' के सेट पर दर्दनाक हादसा, डायरेक्टर सहित तीन की मौत

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2020

 दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरार एक ऐसी दर्दनाक खबर आयी जिसने सभी को परेशान कर दिया। फिल्म के सेट पर ऐसा हादसा हुआ जिसकी वजब से तीन लोगों की जान चली गयी। चेन्नई में कमल हसन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक एक क्रेन गिर गई इस हादसे में फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये। 

एएनआई ने जानकारी दी कि तमिलनाडु की राजधानी में देर रात चेन्नई के पास फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म इंडियन 2 के सेट पर एक क्रेन के गिरने से 3 मृत और लगभग 10 घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पूनमल्ली में ईवीपी फिल्म सिटी में घटना हुई।

ये हादसा बुधवार देर रात को हुआ था इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी। इस हादसे से जुड़ी काफी जानकारी एक्टर कमल हसन ने अपने सोशल मीडिया पर दी। क्रेन हादसे में मरने वालों के नाम मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) है। इस तीनो ने हादसे में अपनी जान गवां दी है। इसके अलवा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, इस फिल्म से करने वालें है बॉलीवुड में वापसी

कमाल हासन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है। इस हादसे से लिए मैंने दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।' 

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत