Vastu Tips: घर में कब और किस दिशा में लगाना चाहिए मनी प्लांट, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 12, 2025

 Vastu Tips: घर में कब और किस दिशा में लगाना चाहिए मनी प्लांट, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

 ज्यादातर घरों में मनी प्लांट को पौधा जरुर लगा होता है। घर में मनी प्लांट पौधा होना बेहद शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट घर में लगाने से बरकत बनीं रहती है। मनी प्लांट लगाने से फाइनेंशियल सिचूऐशन बेहतरीन होती है। कई बार तो घर में गलत तरीके या फिर गलत जगह पर मनी प्लांट लगाने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ने लगती है। आइए आपको बताते हैं किस दिशा में मनी प्लांट लगाना चाहिए और किस तरीके से रखना शुभ होता है।

घर में मनी प्लांट कैसे और कहां लगाएं


मिट्टी में लगाएं


यदि आप मनी प्लांट मिट्टी में लगाना चाहते हैं, तो उसमें दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। मिट्टी के गमले में ममी प्लांट लगाएं और एक तांबे का सिक्का पॉट में डाल दें। ऐसा करने से धन हानि से बचेंगे और भाग्यदोय भी होगा। अगर आप नाम और शोहरत कमाने के लिए लाल रंग के पॉट में मनी प्लांट लगाकर साउथ यानी दक्षिण दिशा में रखें।


मनी प्लांट कैसे लगाएं


अगर आप मनी प्लांट को पानी में लगाना चाहते हैं, तो आप नीले रंग की बोतल या ट्रांसपेरेंट कलर के वास में पानी भरकर मनी प्लांट लगा दें। बोलत या वास को उत्तर दिशा में रखें। अपने फाइनेंशियल सिचुएशन को बेहतर बनाने के लिए आप हरे रंग की बोतल या वास में पूरब की दिशा में मनी प्लांट लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए मनी प्लांट को पानी में रखकर घर के मंदिर में भी रख सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपको पानी को रोज बदलना पड़ेगा और बोतल को हफ्ते में एक बार साफ जरुर करें।

 

ध्यान दें


इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेल को कभी नीचे की ओर न बढ़ने दें। इसे किसी रस्सी या ट्रेल की मदद से ऊपर के डायरेक्शन में प्लेस करें ताकि ये ऊपर की ओर बढ़े। क्योंकि ऊपर की और मनी प्लांट को बढ़ना बेहद ही शुभ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Nepal, Syria, Balochistan और Russia-Ukraine War से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Alia Bhatt Birthday: रोमांटिक से एक्शन तक हर किरदार में आलिया भट्ट ने जीता दर्शकों का दिल, आज मना रही 32वां जन्मदिन

Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-10 में क्या क्या हुआ

Gyan Ganga: भगवान शंकर ने परहित हेतु अपने प्राणों की परवाह न करते हुए विषपान किया