By अनन्या मिश्रा | Jan 03, 2024
आज के समय में ज्यादातर हर लड़कियों के वार्डरोब में जींस जरूर शामिल होती है। वहीं जींस में लड़कियों का लुक भी काफी अच्छा होता है। ऐसे में लड़कियां शर्ट, टॉप और कुर्ते आदि के साथ जींस पहन सकती हैं। लेकिन कुछ जींसे ऐसी भी होती हैं जो पुरानी होने के साथ आपकी फेवरेट होती है। फेवरेट होने की वजह से आप उन्हें अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाकर रखती हैं। इसके साथ ही आपकी फेवरेट पुरानी जींस समय के साथ यह टाइट, लूज या फिर उनका कलर फेड होने लगता है।
इन तमाम कारणों से आप अपनी फेवरेट जींस को पहन नहीं पाती हैं। क्योंकि अब आपकी वही फेवरेट जींस आपका लुक बिगाड़ सकती है। ऐसे में अगर आपकी भी वार्डरोब में ऐसी जींस है, जिनको आप दोबारा पहनना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पुरानी जींस को वापस कैरी करने के लिए कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऐसे पहनें टाइट जींस
ऐसे में अगर आपके वार्डरोब में शामिल जींस थोड़ा टाइट है, तो उसको स्ट्रेच पहनने योग्य बनाया जा सकता है। टाइट जींस को स्ट्रेचबल या सही करने के लिए गर्म पानी को स्प्रे बोतल में भर लीजिए। इसके बाद अपनी जींस को हैंगर पर टांगकर उसकी थाई व कमर के पास गर्म पानी से स्प्रे करें। फिर जींस को हल्का-हल्का सा स्ट्रेच करें। आपने जींस के जिस हिस्से को स्ट्रेच किया है, उसको एक पूरा दिन वैसे ही हैंगर में टंगा रहने दें। अगले दिन जब आप उस जींस को पहनेंगी तो वही पुरानी टाइट जींस आपको ढीली होगी।
ढीली जींस को ऐसे करें टाइट
कई बार जो जींस आपको फिट हुआ करती थीं, वही अगर अब आपको लूज हो रही है। तो आपको बता दें कि आप इस तरह से उसको दोबारा कैरी कर सकती हैं। क्योंकि इन दिनों लूज जींस का फैशन है। इसलिए अगर आपकी जींस थोड़ा ढीली है, तो आप उसको वैसे ही पहन सकती हैं। ढीली शर्ट व टॉप के साथ आपका इसमें काफी अच्छा लुक आएगा। लेकिन अगर आपकी फिट जींस आपको काफी लूज होने लगी है, तो आप उसे कमर की एक साइड से सिल सकती हैं। या फिर खुद न सिल पाने पर आप उसे दर्जी से सिलवा सकती हैं।
उतर गया है जींस का रंग
जब जींस ज्यादा पुरानी हो जाती हैं, तो उसका रंग भी हल्का होने लगता है। ऐसे में अगर आप उस जींस को दोबारा पहनना चाहती हैं, तो आप उसे दोबारा कलर करवा सकती हैं। वहीं आप जींस को घर पर भी आसानी से कलर कर सकती हैं। इसके लिए आपको मार्केट से कपड़े वाला रंग लाना होगा। फिर इस रंग को गर्म पानी में मिलाकर अपनी जींस को उसमें भिगो दें। जब जींस अच्छे से कलर ले ले तो उसको साफ कर लें। इसके अलावा आप अपनी जींस का कैपरी या शॉर्टस बनवाकर उसे रियूज में ला सकती हैं।
आपको बता दें कि डेनिम को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपनी फेवरेट पुरानी जींस को नए ड्रेस में चेंजकर रियूज कर सकती हैं। इसके अलावा आप उस जींस से बेल्ट, वेस्ट कोट, स्कर्ट या फिर अन्य चीजें जैसे हैंडबैग आदि भी बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।