अंताल्या। दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में महिलाओं के रिकर्व वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर पदक की उम्मीद बढाई तो अभिषेक वर्मा और दिव्या दहल कंपाउंड मिश्रित जोड़ी कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में पहुंच गए। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका ने कुल 672 स्कोर किया और वह चीनी ताइपै की पेंग चिया माओ से पांच अंक आगे रही।
पुरूषों के रिकर्व में धनीराम बी सातवें और ओलंपियन अतनु दास 13वें स्थान पर रहे। कंपाउंड मिश्रित जोड़ी वर्ग में वर्मा और दिव्या कांस्य पदक के मुकाबले में इटली के सर्जियो पागनी और मार्शेला टोनियोली से खेलेंगे।