नए साल में आपको मिलेगा क्यू आर कोड वाला नया पैन कार्ड, भविष्य में यह यूनिवर्सल आईडी की तरह करेगा काम

By कमलेश पांडे | Dec 10, 2024

केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत सरकारी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड जल्द ही जारी करेगी। इसी मकसद से आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की ओर से आयकर विभाग की पैन कार्ड 2.0 परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत न्यू पैन कार्ड पर 1435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आपको पता है कि मध्यम वर्ग से लेकर छोटे कारोबारी तक, सभी के लिए यह पैन कार्ड महत्वपूर्ण है। 


लिहाजा, प्रोजेक्ट PAN और TAN के प्रबंधन व जारी करने की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टैक्सपेयर्स की सहूलियत, उनकी वित्तीय सुरक्षा और ट्रांजैक्शन को सरल बनाने के लिए मोदी सरकार ने पैन कार्ड को लेकर एक बड़ा और दूरदर्शिता पूर्ण फैसला किया है। नया पैन कार्ड क्यू आर कोड (QR Code) से लैस होगा। ऐसे में लोगों को मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं?

इसे भी पढ़ें: FD Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट

पहला सवाल ये कि क्या उनके पुराने पैन कार्ड बेकार हो जाएंगे? दूसरा सवाल ये है कि क्या उन्हें क्यूआर कोड वाले नए पैन कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा? तीसरा सवाल यह है कि आखिर कब और कैसे उन्हें नया पैन कार्ड मिलेगा? चौथा सवाल यह है कि नए पैन कार्ड के लिए कितना खर्च करना होगा या फिर मुफ्त मिलेगा? ऐसे तमाम सवाल हैं, जो पैनकार्ड धारकों के मन में उठ रहे हैं। इसलिए आपके तमाम सवालों के जवाब हम यहां पर दे रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि मोदी सरकार के नए पैन कार्ड में खासियत क्या होगी?


# जानिए, आखिर कितना अलग होगा आपका नया क्यू आर कोड वाला नया पैन कार्ड?  

पैन कार्ड का नया वर्जन (पैन कार्ड 2.0)  सिर्फ नए फीचर से लैस होगा, जबकि लोगों के पैन नंबर यथावत रहेंगे यानी कि इसमें कोई बदलाव नहीं होंगे। आपका पैन का नंबर वही रहेगा। सिर्फ इस कार्ड पर एक क्‍यूआर कोड दिया जाएगा, जिसमें टैक्सपेयर्स की सारी जानकारियां समाहित होंगी। क्यू आर कोड वाले नए पैन कार्ड से टैक्‍स भरना, कंपनी का रजिस्‍ट्रेशन कराना, बैंक में खाता खुलवाने जैसे काम आसान हो जाएंगे।


# आंकिए, क्‍या मेरा मौजूदा पैन कार्ड बंद हो जाएगा या नहीं?  

आपको पता होना चाहिए कि पुराने पैन कार्ड को अपग्रेड करना या नए पैन कार्ड जारी करने में पैन कार्ड नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी आपका पैन नंबर वही रहेगा। इसलिए जब पैन नंबर वही रहेगा तो फिर पुराने कार्ड के बेकार होने का सवाल ही नहीं उठता है। आशय स्पष्ट है कि पुराने पैन कार्ड अमान्य नहीं होंगे। वो भी जब तक आपके हाथ में नया कार्ड नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप अपने सभी काम पुराने पैन कार्ड से करते रहेंगे। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।


# समझिए, क्या हमें नया पैन कार्ड तब मिलेगा जब हम पुनः फार्म भरेंगे?  

आपको पता होना चाहिए कि जो नया पैन कार्ड मिलेगा, उसके लिए मौजूदा पैन कार्डधारकों को नए कार्ड के लिए न तो कहीं अप्‍लाई करने की जरूरत है और न ही इसके लिए कोई फॉर्म भरना होगा। बस यह सरकार के आयकर विभाग का दायित्व है कि नया पैन कार्ड आपके घर के पते पर डिलीवर किया जाएगा। इसलिए यदि आपका पता बदल गया हो तो उसे अपडेट कर लें और आयकर विभाग को सूचित कर दें।


# जानिए, नए पैन कार्ड के लिए कितना शुल्क लगेगा या फिर निःशुल्क मिलेगा?  

दरअसल, आपको नए पैन कार्ड के लिए कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार सीधे आपके पते पर क्यू आर कोड वाला नया पैन कार्ड भेज देगी। यानी कि इस पूरी प्रक्रिया में न तो आपको आवेदन करने का झंझट है और न ही फूटी कौड़ी भी खर्च करने की जरूरत। बस, इंतजार कीजिए। नए साल से यह आपको मिलना शुरू हो जाएगा।


# समझिए, आखिर नए पैन कार्ड में आपको क्या-क्या नई सुविधाएं मिलेंगी?

आपको पता होना चाहिए कि आपके नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी। इस नए पैन कार्ड में कार्ड की तकनीक को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा, ताकि इसके इस्तेमाल को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके। वहीं, पैन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए एक ही इंटीग्रेटेड प्‍लेटफॉर्म बनाया जाएगा। इसके अलावा, कार्ड धारक के साथ धोखाधड़ी रोकने और वित्तीय सुरक्षा के लिए नए पैन कार्ड में सिक्‍योरिटी फीचर भी लगाए जाएंगे।


# जानिए, आखिर कहां बनेगा नया पैन कार्ड और क्यों पड़ी है इसकी जरूरत? 

आपको बता चुके हैं कि नए पैन कार्ड के लिए लोगों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। यानी कि न तो इसके लिए कोई आवेदन करने की जरूरत होगी और न ही कोई फीस देनी होगी। बस, आयकर विभाग की ओर से नया पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाएगा। यानी आपका मौजूदा पैन ऑटोमेटिकली अपग्रेड हो जाएगा। इसलिए आप अपने पते को अपडेट कर लीजिए और किसी कारण वश मिलने में विलंब हो तो डाकिए से अथवा विभाग से पूछताछ कीजिए।


वहीं, आपको यह भी बताना जरूरी है कि मौजदा वक्त में पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं, जिसकी वजह से कई बार परेशानी आ जाती है। इसलिए नए पैन कार्ड में सिस्टम को डिजीटल तौर पर तैयार किया जाएगा, ताकि शिकायतों, ट्रांजेक्शन, टैक्स फाइलिंग जैसे कामों का प्रोसेस तेज हो सके। इसके अलावा नए पैन कार्ड सिस्टम से फर्जी पैन कार्ड को और फ्रॉड को रोका जा सकेगा। नए सिस्टम की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि भविष्य में पैन कार्ड यूनिवर्सल आईडी की तरह काम करेगा। 


समझा जाता है कि पैन कार्ड 2.0 परियोजना स्थाई खाता संख्या जारी करने के सिस्टम में सुधार लाने के मकसद से लाई गई है, जिसका उद्देश्य सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक समान व्यवसाय पहचानकर्ता तैयार करना है। यह परियोजना अगले साल 2025 से लागू होगी।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?