नयी दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के दसवें सत्र के लिये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी के विकल्प के तौर पर आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास को टीम में शामिल किया है। हिलफेनहास आस्ट्रेलिया के लिये 27 टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 मैच खेल चुके हैं। वह पिछले दो आईपीएल भी खेले थे।
वहीं केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में चोटिल लोकेश राहुल की जगह लेंगे। इससे पहले आर अश्विन की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने तमिलनाडु के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के साथ करार किया था।