मुंबई। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि वह इतना टी20 क्रिकेट देख चुके हैं कि कल आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर उनकी टीम की रोमांचक जीत से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई। जयवर्धने ने कहा, ''यह दिलचस्प खेल है । मैने इतना टी20 क्रिकेट देखा है कि यह होता है। थोड़े दबाव और कुछ अच्छे शाट्स ने हमारे लिये मौका बनाया।’’
उन्होंने कहा, ''आपको खुद पर भरोसा बनाये रखना होता है। मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों में वह भरोसा था। यह शानदार प्रदर्शन रहा।’’ उन्होंने दिल्ली के नीतिश राणा और बड़ौदा के हार्दिक पंड्या की तारीफ की जिन्होंने जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई। जयवर्धने ने कहा, ''मैं खुश हूं कि दो युवा खिलाड़ी टीम को जीत तक ले गए। नीतिश ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई और हार्दिक ने फिनिशिंग को अंजाम दिया।''