By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2023
मेरठ जिले के राधना तहसील में एक कुएं में गिरे तेंदुए के एक शावक को वन विभाग के कर्मियों ने उसमें से निकाल लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार दोपहर मेरठ जिले के राधना तहसील के मवाना निवासी किसान रियासत के खेत में स्थित ट्यूबवेल के सूखे कुएं में एक तेंदुए का शावक गिरा गया था।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि कुएं से निकालने के बाद शावक का स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें शावक स्वस्थ पाया गया।
उन्होंने बताया कि फिर उक्त शावक को बृहस्पतिवार की देर रात्रि उसकी मां से मिलाया गया और वह उसके साथ अपने प्राकृत वास में चला गया। उन्होंने कहा कि विभाग ने आसपास के गांवों के निवासियों से रात में गन्ने के खेतों में जाने से बचने की अपील की है, क्योंकि तेंदुए की मौजूदगी की संभावना है।
डीएफओ के अनुसार उक्त क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर वन विभाग द्वारा गोष्ठियों का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।