मई में भारत आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे हिस्सा

By अभिनय आकाश | Apr 20, 2023

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मई में गोवा में एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार भुट्टो उस पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी जो गोवा में 5 और 5 मई को एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 और 5 मई को गोवा में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग परिषद में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में द‍िल के मरीजों की अब जान पर बन आई, सर्जरी नहीं कर पा रहे है डॉक्‍टर, जानें वजह

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मुख्य न्यायाधीश उमर अट्टा बंदियाल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के नेताओं और गणमान्य लोगों में शामिल हैं, जिन्हें आने वाले महीनों में होने वाले आठ सदस्यीय समूह की बैठकों में भारत द्वारा आमंत्रित किया गया है। भुट्टो जरदारी को निमंत्रण जनवर में ही में विदेश मंत्रालय से चीन के किन गैंग सहित अन्य एससीओ विदेश मंत्रियों के लिए भेजे गए आमंत्रण के साथ भेजा गया था।  

प्रमुख खबरें

हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में दिवाली की रात एक्यूआई ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ दर्ज

श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली

मंगलुरु में पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया