By टीम प्रभासाक्षी | Mar 14, 2022
विपक्ष की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने महंगाई को लेकर अपने देश की जनता को एक बार फिर बरगलाने की कोशिश की है। उन्होंने भारत की पेट्रोल कीमतों को लेकर दावा किया है कि यहां पेट्रोल कीमतों में आग लगी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें इस इलाके में सबसे सस्ती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने तेल के आयात पर दूसरे शुल्कों को काफी कम रखा है। इसके बावजूद पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 150 रुपये है। जबकि भारत में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 220 रुपये है।
प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को पंजाब के हाफिजाबाद में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश की रक्षा तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, हमें अपने देश की सेना और देश को मजबूत बनाना है।
हिंदुस्तानी मिसाइल पर भी बोले
हिंदुस्तानी मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इस मामले पर पहली बार पाकिस्तान के पीएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम भारतीय मिसाइल के मियां चुन्नू में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता।
बोले- आलू टमाटर की कीमत जानने सियासत में नहीं आया
आपको बता दें पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से वहां की आवाम हलकान है। लोगों की रोजमर्रा की वस्तुओं और खाद्य पदार्थ के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में कहा कि वो आलू टमाटर की कीमत जानने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। ऐसे में सवाल यह भी बनता है कि ऐसे बयान देकर इमरान खान की सियासी मनसा आखिर क्या है। वहीं उनके विरोधियों का कहना है कि ऐसे बयान देकर वो लोगों को बरगला रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी पीएम ने भारत में पेट्रोल की कीमतों को लेकर गलत बयानबाजी की हो। इमरान खान लगातार कह रहे हैं कि पाकिस्तान में दूसरे देशों की तुलना में महंगाई कम है। जबकि हकीकत इससे मिलों दूर है। इमरान खान ने एक बार पहले भी भारत में पेट्रोल 250 रुपये बताया था जबकि पेट्रोल की कीमतें इससे कहीं अधिक कम थी। और आज भी इमरान खान भारत में जो पेट्रोल की कीमतें बता रहे हैं वैसा बिल्कुल नहीं है।