इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर जर्मनी की चांसलर से की बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से कश्मीर मुद्दे पर फोन पर बातचीत की। विदेश दफ्तर ने बताया कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के गंभीर परिणाम होंगे। इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जिम्मेदारी के साथ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं को नहीं मिली कश्मीर दौरे की इजाजत

भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साफ-साफ बता दिया है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाना उसका अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान को असलियत स्वीकार करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल मलिक के न्यौते के बाद राहुल समेत ये नेता जाएंगे जम्मू कश्मीर

विदेश दफ्तर ने बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद को कश्मीर मुद्दे पर ‘जानकारी’ दी। उसने बताया कि कुरैशी ने मालदीव से क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए तथा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की गुजारिश की। मालदीव के विदेश मंत्री ने कहा कि वे हालात को करीब से देख रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

चुनाव नियम में बदलाव को लेकर स्टालिन ने की बीजेपी की आलोचना, बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

बुरी तरह फंसी शेख हसीना, जाना पड़ेगा बांग्लादेश?

रास्त भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस! जाना था गोवा चली गई कही और, 90 मिनट की हुई देरी