नई दिल्ली। भारत में कश्मीर मुद्दा हो या CAA मुद्दा, इस पर पड़ोसी देश यानि कि पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया न आए ऐसा मान ही नहीं सकते। जिस देश में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवरर्तन कर उनकी शादी करा दी जाती है, उस देश के प्रधान मंत्री इमरान खान को अब भारत की चिंता सताने लगी है। बता दें कि दिल्ली में CAA को लेकर हो रही हिेंसा के दौरान 22 लोगों की मौत पर इमरान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि भारत में 20 करोड़ मुसलमानों पर खतरा बढ़ता जा रहा है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। भारत की तुलना नाजियों से करते हुए खान ने कहा कि आरएसएस के लोगों ने परमाणु हथियार से लैस भारत पर कब्जा कर लिया है और विश्व समुदाय को अब कार्रवाई करनी ही होगी। इमरान खान ने आगे अपने ट्वीट पर कहा कि 'मैंने संयुक्त राष्ट्र में पहले ही भविष्यवाणी की थी कि जब एक बार जिन्न बॉटल से बाहर आ जाएगा तो खूनखराबा बहुत खराब होगा। कश्मीर तो बस एक शुरूआत थी।
इमरान खान की hypocracy!
जिस शख्स ने अपने देश में हो रहे हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवरर्तन पर एक भी बयान नहीं दिया आज वही शख्स भारत में caa के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। इमरान खान ने अपने देश के नागरिकों को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर गैर मुस्लिम नागरिकों या उनके पूजा घरों को निशाना बनाया गया तो सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि गैर मुस्लिम नागरिक भी पाकिस्तान के समान नागरिक हैं।
इसे भी देखें- Delhi में फिर आगजनी, दंगा थामने खुद मैदान में उतरे NSA Ajit Doval